सिलवानी रिपोर्टर पर दर्ज प्रकरण के विरोध में पत्रकारों का मोर्चा, एफआईआर खात्मे की मांग

उपेंद्र कुमार गौतम
By -
0

 


रायसेन

सिलवानी के पत्रकार उवेश खान पर दर्ज प्रकरण को लेकर जिले के पत्रकार एकजुट हो गए हैं। शुक्रवार को पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक रायसेन के नाम ज्ञापन सौंपते हुए एफआईआर को निराधार बताते हुए तत्काल खारिज करने की मांग की।


ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि गणेश विसर्जन चल समारोह के दौरान हुई मारपीट की खबर सिर्फ उवेश खान ने ही नहीं, बल्कि अन्य पत्रकारों ने भी प्रकाशित और प्रसारित की थी। इस घटना की कवरेज विभिन्न न्यूज़ चैनलों और यूट्यूब प्लेटफार्मों पर उपलब्ध है, जो इसका साक्ष्य है। इसके बावजूद केवल सिलवानी रिपोर्टर पर कार्रवाई करना पक्षपातपूर्ण बताया जा रहा है।


पत्रकारों ने कहा कि वीडियो फुटेज और चैनलों की रिपोर्टिंग ही इस बात का प्रमाण है कि खबर तथ्यों पर आधारित थी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एफआईआर खारिज नहीं की गई तो यह प्रेस की स्वतंत्रता और संवैधानिक अधिकारों का खुला उल्लंघन माना जाएगा। पत्रकारों ने मांग की है कि एफआईआर को तत्काल निरस्त कर पत्रकार को न्याय दिलाया जाए।


 पत्रकारों का कहना है कि यह लड़ाई सिर्फ एक रिपोर्टर की नहीं, बल्कि प्रेस की आज़ादी की रक्षा के लिए है।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)