स्वच्छता राष्ट्रभक्ति और संस्कृति का प्रतीक : राकेश शर्मा

उपेंद्र कुमार गौतम
By -
0


 रायसेन। सेवा पखवाड़े के तहत भारतीय जनता पार्टी द्वारा गुरुवार को नगर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने भारत माता प्रतिभा स्थल (सागर मार्ग) एवं महामाया चौक स्थित गांधी स्मारक परिसर में सफाई कर आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया।

भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने इस अवसर पर कहा – “स्वच्छता केवल जिम्मेदारी ही नहीं बल्कि राष्ट्रभक्ति और भारतीय संस्कृति का प्रतीक भी है।”

उन्होंने कार्यकर्ताओं और नागरिकों से संकल्प लेने का आह्वान किया कि वे समाज को स्वच्छता मिशन से जोड़ने के लिए प्रेरित करेंगे।

अभियान में भाजपा नेता राकेश तोमर, जमना सेन, राजेश पंथी, आदित्य शर्मा, अमित कटियार, जीतू ठाकुर, कैलाश ठाकुर, देवेंद्र यादव, बबलू ठाकुर, हल्ला महाराज, वरुण खत्री सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व नागरिकजन मौजूद रहे।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)