रायसेन। आज दिनांक को नगर पालिका कार्यालय में नवरात्रि उत्सव के प्रारंभ होने से पूर्व एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में समस्त पार्षदों ने भाग लिया और नगर में विराजमान होने वाली मां दुर्गा की प्रतिमा स्थलों पर संपूर्ण साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की।
चर्चा के उपरांत नगर पालिका अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वे सभी दुर्गा प्रतिमा स्थलों पर समुचित सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं समय पर सुनिश्चित करें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
नगर पालिका ने अपील की है कि नवरात्रि पर्व को स्वच्छता और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए नागरिक भी प्रशासन का सहयोग क
रें।