रायसेन। बाल श्रमिकों के खिलाफ चलाए जा रहे प्रदेश स्तरीय अभियान के तहत रायसेन में बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान सागर रोड, कामधेनु परिसर, गंज बाजार और महामाया चौक जैसे क्षेत्रों से 12 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति (CWC) के समक्ष पेश किया गया, जहां उन्हें नियमित रूप से स्कूल भेजने की सलाह दी गई। समिति ने इनमें से दो बच्चों को प्रायोजन (स्पॉन्सरशिप) योजना से जोड़ने की भी सिफारिश की है, ताकि उनकी पढ़ाई और भविष्य सुरक्षित हो सके।
इस कार्रवाई में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष आदित्य चावला, सदस्य ममता पटेल, अमीषा चतुर्वेदी, एसडीओपी प्रतिभा शर्मा, एसजेपीयू ज्योति पटेल, श्रम विभाग से आर.के. श्रीवास्तव, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी तथा कृषक सहयोग संस्थान की निदेशक डॉ. एच.बी. सेन समेत कई अधिकारी शामिल रहे।
यह अभियान राज्य समन्वयक एसोसिएशन फॉर वॉलेंटरी एक्शन (एनजीओ) मध्य प्रदेश एवं अन्य हितधारक विभागों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 18 सितंबर को बाल श्रम में लगे नाबालिगों को मुक्त कराने के लिए एक दिवसीय विशेष अभियान भी चलाया जाएगा। इस अभियान के लिए रायसेन महिला थाना प्रभारी निरीक्षक निशा अहिरवार को संपर्क अधिकारी नियुक्त किया गया है।
यह कदम जिले में बाल अधिकारों और शिक्षा की दिशा में बड़ा प्रयास माना जा
रहा है।