जनसहयोग से बनेगी राह आसान: पहाड़ी वाली मैया मंदिर तक बनाई जा रही सीढ़ियां

उपेंद्र कुमार गौतम
By -
0

 


रायसेन नरवर। जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर ग्राम नरवर में पहाड़ी वाली मैया मंदिर तक पहुंचना अब आसान होगा। लगभग 700 मीटर ऊंची पहाड़ी पर विराजी मां दुर्गा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को कठिन चढ़ाई का सामना करना पड़ता था। श्रद्धालुओं और ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर तक सीढ़ियों का निर्माण शुरू किया गया है। अब तक करीब 60 सीढ़ियां बन चुकी हैं, जबकि मंदिर तक पहुंचने के लिए कुल 500 से अधिक सीढ़ियां बनाई जाएंगी। दुर्गा मंदिर निर्माण समिति व ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास से यह कार्य जारी है। आगामी नवरात्रि में श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा मिलेगी।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)