रायसेन। जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर ग्राम नरवर स्थित पहाड़ी वाली मैया मंदिर तक पहुंचने का सफर अब और आसान होने जा रहा है। लगभग 700 मीटर ऊंची पहाड़ी पर विराजमान मां दुर्गा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को अब तक दुर्गम चढ़ाई करनी पड़ती थी।
श्रद्धालुओं और ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर तक पहुंचने के लिए सीढ़ियों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। मंदिर तक कुल 500 से अधिक सीढ़ियां बनाई जानी हैं, जिनमें से अब तक करीब 60 सीढ़ियां बन चुकी हैं। विशेष बात यह रही कि इस निर्माण कार्य में आज ग्रामीण महिलाओं ने आगे बढ़कर श्रमदान किया और मातृशक्ति की भागीदारी से कार्य को गति मिली।
दुर्गा मंदिर निर्माण समिति और ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास से जारी इस कार्य के जल्द ही पूर्ण होने की संभावना है। श्रद्धालुओं का कहना है कि आगामी नवरात्रि में इन सीढ़ियों के कारण मां के दर्शन करना बेहद आसान और सुविधाजनक हो जाएगा।
जनसहयोग और मातृशक्ति की पहल से यह धार्मिक स्थल अब और आकर्षण का केंद्र बनेगा।