Type Here to Get Search Results !






 

दुग्ध समृद्धि सम्पर्क अभियान के अंतर्गत लालबर्रा में दिया गया प्रशिक्षण

पशु चिकित्सालय लालबर्रा में 19 सितम्बर को दुग्ध समृद्धि सम्पर्क अभियान का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर डॉ अक्षय साहू द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में सभी एव्हीएफओ एवं मैत्री उपस्थित रहे।


बालाघाट / उप संचालक पशुचिकित्सा सेवायें डॉ एन डी पुरी ने बताया कि प्रशिक्षण में पशु स्वस्थ्य, पशु पोषण, नस्ल सुधार एवं विभागीय योजनाओ पर विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण का विषय कृमिनाशक के लाभ, कृत्रिम गर्भाधान के लाभ, सेक्स सॉर्टेड सीमेन का उपयोग करना, पशु के हीट के लक्षण, पशु में होने बाली बीमारियों जैसे थनेला रोग, मुंहपका-खुरपका रोग, ब्रूसल्ला रोग, टीकाकरण के लाभ, दूध उत्पादन कैसे बढ़ाया जाये रहा। प्रशिक्षण में सभी एव्हीएफओ एवं मैत्री को 10 या उससे अधिक पशु रखने वाले पशुमालिकों से उनके घर जाकर भेंट कर जानकारी लेने एवं सर्वे करने के लिए बताया गया। प्रशिक्षण में पशु चिकित्सालय लालबर्रा से डॉ शिल्पा साहू, डॉ प्रतिभा पड़वार, डॉ नीलिमा मेश्राम, श्री राजेश कुसरे, कुमारी आचल डोंगरे एवं सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad






 

Below Post Ad






 

News