रायसेन। आयुक्त खाद्य सुरक्षा, म.प्र. एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा विभाग रायसेन, LT Foundation एवं बाल रक्षा भारत के संयुक्त तत्वावधान में ईट राइट स्कूल प्रोग्राम के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का आयोजन शासकीय माध्यमिक विद्यालय हारशीली, ब्लॉक बाड़ी में किया गया।
इस अवसर पर हेल्थ रेसिपी प्रतियोगिता और स्वास्थ्य जागरूकता से जुड़ी गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिसमें छात्रों के साथ-साथ समुदाय के लोग भी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत हारशीली के सरपंच, सचिव, पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, विद्यालय के शिक्षकगण एवं प्रधानाचार्य मौजूद रहे।
अतिथियों ने बाल रक्षा भारत और ईट राइट स्कूल प्रोग्राम की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान बच्चों में पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रभावी प्रयास है।
विशेष रूप से, बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से साफ-सफाई, व्यक्तिगत स्वच्छता और जंक फूड से बचाव संबंधी वीडियो दिखाए गए। छात्रों ने प्रतियोगिता में पौष्टिक और रचनात्मक व्यंजन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोग्राम इम्प्लीमेंटेशन यूनिट के फील्ड फैसिलिटेटर कैसर अजीम एवं सिद्धार्थ चौहान ने किया।
समापन पर बच्चों को उत्साहवर्धन हेतु बुक, कॉपी, पेन और फोल्डर वितरित किए गए। सामाजिक कार्यकर्ताओं और शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम को और भी सार्थक बना दिया।
इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि –
“स्वस्थ और जागरूक बच्चे ही स्वस्थ और सशक्त भारत का निर्माण करते हैं।”