रायसेन में अनोखा विरोध प्रदर्शन: घटिया सड़क निर्माण के खिलाफ हनुमान मंदिर के सामने होगा पौधारोपण

उपेंद्र कुमार गौतम
By -

 रायसेन।जिला मुख्यालय रायसेन में घटिया सड़क निर्माण के विरोध में इस बार अनोखा और रचनात्मक विरोध देखने को मिलेगा। रायसेन जिला विकास समिति ने तय किया है कि मंगलवार सुबह 10 बजे श्री हनुमान मंदिर पाटनदेव के सामने सड़क के गड्ढों में


पौधारोपण किया जायेगा । इस कार्यक्रम में आम नागरिकों को भी सादर आमंत्रित किया गया है।

इस निर्णय की पृष्ठभूमि में रायसेन नगर में चल रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य में भारी अनियमितताओं और घटिया निर्माण की शिकायतें हैं, जिसे लेकर समिति द्वारा एक निजी होटल में सोमवार रात प्रेस वार्ता की गई थी। प्रेस वार्ता में समिति ने साफ तौर पर कहा कि रायसेन शहर की सड़कों की हालत दयनीय है, और इसके लिए जिम्मेदार ठेकेदारों व अधिकारियों के खिलाफ समय-समय पर जन आंदोलन किए जाएंगे।

समिति ने यह भी स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर समिति की नीयत को लेकर उठे सवालों के जवाब में यह कदम उठाया जा रहा है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि रायसेन जिला विकास समिति जनता के हितों के लिए प्रतिबद्ध है और वह अपने मूल उद्देश्य से नहीं भटकी है।

यह प्रदर्शन केवल विरोध नहीं बल्कि एक व्यंग्यात्मक संदेश भी देगा कि यदि गड्ढों की मरम्मत नहीं हुई तो नागरिक वहां खेती करने को मजबूर हो जाएंगे।

आयोजक:रायसेन जिला विकास समिति जिला रायसेन,मध्यप्रदेश

Tags: