मुलताई में हुआ भावनात्मक सम्मान समारोह: युवा क्षत्रिय पवार समाज संगठन एवं संस्कार सेना ने प्रतिभाओं, समाजसेवियों और श्रवण कुमारों को किया सम्मानित

उपेंद्र कुमार गौतम
By -
0

 




मुलताई।नगर के गायत्री शक्तिपीठ परिक्रमा मार्ग में 25 जुलाई 2025 को एक भावनात्मक एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवा क्षत्रिय पवार समाज संगठन एवं संस्कार सेना द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में समाज की प्रतिभाओं, सेवा भावना से ओतप्रोत समाजसेवियों और माता-पिता की सेवा में जीवन समर्पित करने वाले सच्चे श्रवण कुमारों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन स्व. गोपीनाथ कालभोर जी, स्व. कन्हैयालाल बुवाडे जी एवं स्व. रामलाल देशमुख (इटारसी) की पुण्य स्मृति में किया गया। मंच पर दीप प्रज्वलन कर तीनों महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

श्रवण कुमार सम्मान ने छुआ दिलों को मुख्य अतिथि रिटायर्ड जूनियर वारंट ऑफिसर गणपति कॉमेडी ने अपने वक्तव्य में माता-पिता को भगवान समान बताते हुए कहा कि जो संतान अपने वृद्ध माता-पिता की सेवा करती है, वही सच्चे मायनों में श्रवण कुमार सम्मान की पात्र है।

कार्यक्रम में संस्कार सेना के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष हरभजन जांगड़े, राष्ट्रीय सचिव सुश्री अलका धुर्वे और राष्ट्रीय संरक्षक रामगोपाल रैकवार की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। उन्होंने 25 बुजुर्ग माता-पिता का पूजन कर उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया और कहा कि आज की युवा पीढ़ी को बुजुर्गों के सम्मान के संस्कार देना अत्यंत आवश्यक हो गया है।

प्रतिभाओं को मिली पहचान

युवा क्षत्रिय पवार समाज संगठन द्वारा नगर व क्षेत्र के 70 मेधावी छात्र-छात्राओं को शील्ड, मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनकी उपलब्धियों को सराहा गया। इस अवसर पर आनंद पब्लिक स्कूल मुलताई के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत और "संस्कार का महत्व" नाटक का भावपूर्ण मंचन कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

गणतंत्र दिवस परेड (26 जनवरी) में शामिल 5 एमपी बटालियन की नर्मदापुरम जिले की 3 छात्राओं का भी विशेष सम्मान किया गया।

मानव सेवा के प्रहरी भी हुए सम्मानित

स्व. कन्हैयालाल बुवाडे की स्मृति में 30 समाजसेवियों को मानव सेवा सम्मान प्रदान किया गया। इनमें कृष्णा साहू (अनुसूया सेवा संगठन), डॉ. रामदास गड़ेकर (गायत्री परिवार), रामकिशोर शिवहरे, राम सिंह अदभुते, गंगाधर बोड़खे (CBI ट्रस्ट), शिक्षाविद गर्जन लाल सयाने आदि शामिल रहे।

श्रवण कुमार पुरस्कार: एक नई पहल

संयोजक जगदीश चंद्र पवार ने बताया कि पूर्व घोषणा अनुसार, इस वर्ष से स्व. रामलाल देशमुख जी की स्मृति में 10 ऐसे पुत्र-पुत्रवधुओं को श्रवण कुमार पुरस्कार दिया गया, जो अपने माता-पिता को देवता मानकर सेवा कर रहे हैं। यह सम्मान श्रीमती रुक्मिणी बाई देशमुख सहित मंचासीन अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया।

प्रमुख सहयोगियों का सम्मान

कार्यक्रम में सहयोग देने वाले राजेश पवार (बैतूल), रिटायर्ड नेवी ऑफिसर गजानन कॉमेडी, ज्योति देशमुख (समाजसेवी), बंशीलाल करदाते, रमेश बोबडे, पी.आर. बचले, रेखा कॉमेडी, भोपाल के कन्हैयालाल नागले एवं रिटायर्ड एसआई रामभरोस मांडवी को भी सम्मानित किया गया।

समापन: श्रद्धांजलि और स्वल्पाहार

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत एवं 2 मिनट के मौन के साथ समाज के महापुरुषों को श्रद्धांजलि देकर किया गया। संचालन संस्कार सेना की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रेखा कांमढ़ी ने किया एवं आभार जिला संयोजक जगदीश चंद्र पवार ने व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी आगंतुकों के लिए स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई थी।



Tags:

إرسال تعليق

0تعليقات

إرسال تعليق (0)