देवनगर थाना परिसर में "नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के तहत नगर सुरक्षा समिति को दिलाई गई शपथ

उपेंद्र कुमार गौतम
By -
0

 


 रायसेन।थाना देवनगर में गुरुवार को "नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई देवनगर थाना प्रभारी हरिओम अस्ताया ने की, जिसमें नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों को नशे के विरुद्ध संकल्प दिलवाया गया।

इस अवसर पर थाना प्रभारी ने कहा कि नशा समाज को खोखला करता है और युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बनाता है। उन्होंने समिति के सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने वार्ड और मोहल्लों में जाकर नशा मुक्ति का संदेश फैलाएं और जरूरत पड़ने पर पुलिस प्रशासन को सहयोग भी करें।

कार्यक्रम के दौरान समिति सदस्यों को नशामुक्त समाज निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की गई। सभी उपस्थितजनों ने नशे से दूर रहने और दूसरों को भी जागरूक करने की सामूहिक शपथ ली।

थाना प्रभारी ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम लगातार विभिन्न समूहों के साथ आयोजित किए जाएंगे ताकि रायसेन जिले को नशामुक्त बनाया जा सके।

कार्यक्रम का उद्देश्य:

नशे के खिलाफ सामाजिक चेतना का निर्माण

आमजन को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना

नगर सुरक्षा समिति के सहयोग से जमीनी स्तर पर जागरूकता बढ़ाना

इस मौके पर थाना स्टाफ सहित कई गणमान्य नागरिक एवं नगर सुरक्षा समिति के सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।

Tags:

إرسال تعليق

0تعليقات

إرسال تعليق (0)