हर घर पौधा: महिलाओं ने उठाई हरियाली की ज़िम्मेदारी

kk.reporter 📞 7354962029
By -


रायसेन जिले की बेगमगंज तहसील के ग्राम मरखेड़ा गुलाब में हरियाली महोत्सव के अंतर्गत एक खास कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां जन अभियान परिषद् की नवांकुर सखी योजना के तहत महिलाओं को पौधे भेंट किए गए। इस आयोजन का उद्देश्य था हर घर पौधा, घर-घर पौधा के माध्यम से पर्यावरण को बचाने की मुहिम को महिलाओं के ज़रिए आगे बढ़ाना। कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा से हुई, जिसमें गांव की महिलाएं उत्साह के साथ शामिल हुईं। इसके बाद ब्लॉक समन्वयक हेमलता नरवरिया ने लोगों को बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव की मंशा के अनुसार महिला शक्ति को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने की पहल की जा रही है। कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को आम, जामुन, बेल, आंवला, नींबू, रामफल जैसे कई प्रकार के पौधे वितरित किए गए, ताकि वे खुद अपने घरों में इन्हें लगाकर आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली की सौगात दें। इस मौके पर ग्राम के कई गणमान्य नागरिक, शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और प्रस्फुटन समिति के सदस्य भी मौजूद रहे, जिन्होंने महिलाओं का उत्साहवर्धन किया और गांव को हरा-भरा बनाने की इस पहल में भागीदारी निभाई।

✅FOLLOW ME