रायसेन/सुल्तानपुर। जिले में अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने के लिए आबकारी विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए सुल्तानपुर क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। आबकारी वृत ओबैदुल्ला गंज के नेतृत्व में जिले के सभी चार वृतों/मंडलों की संयुक्त टीम ने पम्प हाउस, बगासपुर क्षेत्र में अवैध हथभट्टी मदिरा निर्माण पर छापामार कार्रवाई की।
कार्रवाई के दौरान कुल 8 प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें 4 आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। टीम ने 80 लीटर अवैध शराब जब्त की तथा लगभग 1400 किलोग्राम महुआ लहान का सैंपल लेकर उसे मौके पर ही नष्ट किया गया। जब्त सामग्री का कुल अनुमानित मूल्य करीब 1.56 लाख रुपये आंका गया है।
सहायक आयुक्त आबकारी दीपक अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध शराब के निर्माण, संग्रहण, परिवहन और विक्रय में लिप्त लोगों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा। इस संयुक्त कार्रवाई से स्थानीय स्तर पर अवैध शराब कारोबार पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा और इस तरह की गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
स्थानीय प्रशासन और आबकारी विभाग की इस मुहिम से क्षेत्र में कानून व्यवस्था और सामाजिक स्वास्थ्य को लेकर सकारात्मक संदेश गया है। अवैध शराब के खिलाफ इस तरह की निरंतर कार्रवाई की जनता ने भी सराहना की है।