जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक में पट्टा वितरण को लेकर हुई चर्चा
बालाघाट /वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत वन भूमि के पट्टे के लिए प्राप्त दावों के परीक्षण एवं निराकरण के लिए 26 जून को कलेक्टर श्री मृणाल मीणा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक सराफ, वन विभाग के अधिकारी, बैहर, परसवाड़ा, लांजी के एसडीएम एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि पूर्व के निरस्त दावें में ग्राम स्तरीय समिति के पास 84 एवं उपखंड स्तरीय समिति के पास 07 आवेदन लंबित है। वनाधिकार पट्टा के लिए नवीन दावों के अंतर्गत ग्राम वनाधिकार समिति के पास 1304, उपखंड स्तरीय समिति के पास 192 एवं जिला स्तरीय समिति के पास 06 दावें लंबित है। एमपी वन मित्र पोर्टल पर लंबित व्यक्तिगत दावों की स्थिति देखी जा सकती है। इसके अलावा सामुदायिक व व्यक्तिगत दावें भी प्राप्त हुए है। 13 दिसम्बर 2005 के पूर्व वन भूमि पर काबिज जो लोग पट्टे के लिए आवेदन करने से छूट गए है उनसे आवेदन कराने कहा गया। इसके लिए वन ग्रामों के सर्वे कराने की बात कही गई।