भटेरा रोड रेल ओव्हर ब्रिज निर्माण के लिये अधिग्रहित भूमि के संबंध में 60 दिनों के भीतर दावें आपत्ति आमंत्रित
बालाघाट-कटंगी रेलवे सेक्शन के अंतर्गत भटेरा रोड पर ओव्हर ब्रिज का निर्माण किया जाना है। इसके लिए रानी अवंति बाई चौक से सेंट मेरी स्कूल तक आवश्यक भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। इसके लिए भू-अर्जन की अधिसूचना का प्रकाशन कर दिया गया है। ओव्हर ब्रिज निर्माण के लिए रानी अवंति बाई चौक से सेंट मेरी स्कूल तक 212 भूमि स्वामियों की भूमि अधिग्रहित की जाना है। अधिग्रहित की जाने वाली इस भूमि के स्वत्वों के संबंध में दावे आपत्ति कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बालाघाट में 60 दिनों के भीतर प्रस्तुत कर सकते है। इसी प्रकार भूमि स्वामी स्वत्वों के मुआवजे की मांग पुनर्वास एवं प्रति स्थापना के संबंध में अपने दावे आपत्ति 60 दिनों के भीतर विस्तृत जानकारी के साथ कलेक्टर बालाघाट के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है। अधिग्रहित की जाने वाली भूमि के भूमि स्वामियों की सूची कलेक्ट्रेट कार्यालय की नाजरात शाखा, तहसील कार्यालय बालाघाट के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।