सिवनी की सांई बिहार कॉलोनी पहली बारिश में बनी दलदल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उठाया जिम्मा, सड़क से कीचड़ हटवाया

EDITIOR -
By -



सिवनी, महामाया वार्ड सांई बिहार कालोनी पहली वर्षा में ही सड़के दलदल में तब्दिल हो गई, लोगो को मोटर सायकल तो छोड़ो पैदल आने जाने में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सांई बिहार कालोनी निवासी समाज कल्याण कांग्रेस प्रकोष्ठ के अध्यक्ष धु्रवनारायण चैधरी ने वार्ड के लोगो की परेशानी को देखते हुए जिला कांग्रेस को वार्ड में सड़क, बिजली, पानी की समस्या से अवगत कराया, जिला कांग्रेस से विष्णु करोसिया, अतुलचंद मालू, इमरान पटेल, राजिक अकील, राजेश मानाठाकुर, ठा. जयप्रकाश सिंह परिहार, नन्दू यादव, गेंदलाल भलावी ने मौके में पंहुचकर समस्या सुनी, अतुलचंद मालू द्वारा तत्काल अपने निजी टेªक्टर एवं लेवलर से सड़क की कीचड़ को हटाया गया, जिससे की लोगो का आना जाना प्रारंभ हो सका, मुख्य नगरपालिका अधिकारी से चर्चा की गई, उन्होंने डम्फर जेसीबी भेजकर कीचड़ साफ कराया, स्ट्रीट लाईट के लिए एक सप्ताह का समय मांगा है। चैधरी जी के इस प्रयास से सांई बिहार कालोनी वासियों ने जिला कांग्रेस का धन्यवाद ज्ञापित किया है।


Tags: