file copy

बालाघाट 30 अप्रैल 25:-

आंगनवाड़ी केंद्र में निरंतर रूप से अनुपस्थित पायी जाने वाली आंगनवाड़ी सहायिका को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। कार्यालय परियोजना अधिकारीमहिला एवं बाल विकास ने जानकारी देते हुए बताया है कि बालाघाट शहरी अंतर्गत वार्ड क्रमांक 13आंगनवाडी केन्द्र कमांक 78 में पदस्थ सहायिका श्रीमती दुपता रंगारे माह सितम्बर 2024 से वर्तमान तक आंगनवाड़ी केन्द्र पर बिना किसी सूचना एवं बिना किसी अवकाश आवेदन के निरंतर अनुपस्थित है। उन्होंने बताया कि निरंतर अनुपस्थिति के संबंध में समय समय पर श्रीमती रंगारे को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया। किन्तु श्रीमती रंगारे द्वारा कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया है। जिसके पश्चात अंतिम रूप से शोकॉज नोटिस जारी करते हुए निर्देशित किया गया है कि यदि श्रीमती रंगारे इस सूचना के उपरांत आंगनवाडी केन्द्र में अपनी उपस्थिति नही देती तो नियुक्ति निर्देशों के तहत इनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

أحدث أقدم