जिले की जनजातीय संस्थाओं व छात्रावासों के आकस्मिक निरीक्षण पर पहुँचे डिप्टी कलेक्टर नायक
छात्रावास में अनुपस्थित एवं स्वच्छता न बरतने पर दिया नोटिस
बालाघाट 30 अप्रैल 25:-
सोमवार को डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जनजातीय सहायक आयुक्त श्री राहुल नायक ने जिला मुख्यालय की विभिन्न जनजातीय संस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्र छात्राओं से चर्चा करते हुए छात्रावास में पायी अनियमितता के संबंध में अधीक्षक, अधीक्षिकाओं को सुव्यवस्थित संचालन के निर्देश दिये। साथ ही नियमित रूप से छात्रावास में रहने एवं रात्रि विश्राम के भी निर्देश दिये है।
अनुपस्थिति व स्वच्छता पर लापरवाही पर किया नोटिस जारी
निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री राहुल नायक ने अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास बालाघाट की अधीक्षिका को छात्रावास में उपस्थित नहीं रहने एवं छात्रावास में साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखने के कारण नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। साथ ही अधीक्षक/अधीक्षिकाओं के छात्रावास में उपस्थित नहीं होने के पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये।
छात्रावास व आश्रमों के बच्चों को मिले गुणवत्ता युक्त पौष्टिक आहार
डिप्टी कलेक्टर व प्रभारी जनजातीय सहायक आयुक्त श्री नायक ने सभी अधीक्षक व अधीक्षिकाओं को निर्देश दिये है कि छात्रावास एवं आश्रम शाला में निवासरत छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता युक्त पौष्ठिक भोजन दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने छात्रावास व आश्रम शाला में साफ- सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए भी कहा गया है।
इन छात्रवासों व आश्रमों का किया निरीक्षण
इस दौरान श्री नायक ने नगर के छात्रावास, आश्रम, शाला, अनुसूचित जाति महाविद्यालयीन बालक छात्रावास, अनुसूचित जाति महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास, अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास, आदिवासी सीनियर उत्कृष्ट बालक छात्रावास, आदिवासी सीनियर उत्कृष्ट कन्या छात्रावास, आदिवासी महाविद्यालयीन बालक छात्रावास, आदिवासी महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास, संयुक्त आदिवासी बालक छात्रावास, आदिवासी जूनियर बालक छात्रावास नवेगांव (बालाघाट), आदिवासी अंग्रेजी माध्यम बालक आश्रम शाला (प्रा.स्तर), आदिवासी अंग्रेजी माध्यम बालक आश्रम शाला (मा.स्तर), का औचक निरीक्षण किया गया।