दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न, सांसदों की गरिमामयी उपस्थिति


नागपुर/ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के माननीय सांसदों की गरिमामयी उपस्थिति रही। बैठक में सभी सांसद सदस्यों द्वारा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपे जाने पर आभार व्यक्त किया गया।


बैठक के दौरान रेलवे से जुड़ी जनसमस्याओं के समाधान एवं विकास कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। विशेष रूप से छिंदवाड़ा–पांढुर्णा रेलखंड के विस्तार, नई ट्रेनों के संचालन, यात्री सुविधाओं में वृद्धि तथा स्टेशन आधुनिकीकरण जैसे अहम विषयों पर सार्थक विमर्श हुआ।

नागपुर मंडल सहित छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, वाडसा, बालाघाट, गोंदिया एवं आसपास के रेलवे स्टेशनों के उन्नयन और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को सशक्त बनाने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की गई।

बैठक में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। क्षेत्र के समग्र रेलवे विकास को गति देने के लिए सभी ने सामूहिक रूप से संकल्प व्यक्त किया।

 रेलवे सुविधाओं के विस्तार और यात्रियों की सहूलियत को प्राथमिकता देते हुए आने वाले समय में विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

WhatsApp