कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं जनसुनवाई में आए 100 आवेदन पत्रों की सुनवाई हुई

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई की अध्यक्षता ने की। इस दौरान जिलेभर से आए आवेदकों ने विभिन्न विषयों से संबंधित अपनी समस्याएं रखते हुए आवेदन प्रस्तुत किए।

कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं जनसुनवाई में आए 100 आवेदन पत्रों की सुनवाई हुई


जनसुनवाई में कुल 100 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से कई मामलों का मौके पर ही निराकरण किया गया। जिन आवेदनों का तत्काल समाधान संभव नहीं हो सका, उन्हें निर्धारित समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

इस अवसर पर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने आवेदकों की समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई की।


दिव्यांग को मिला सहारा, अब नहीं होगी आने-जाने में असुविधा 

जनसुनवाई में मौके पर मिला सहायक उपकरण (छड़ी)

जनसुनवाई के दौरान महादेव वार्ड, करेली निवासी दिव्यांग जगदीश कौरव लाठी के सहारे अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे। कलेक्टर के निर्देशन में जिला पंचायत सीईओ ने उनकी समस्या को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही सहायक उपकरण (छड़ी) उपलब्ध कराई।



सहायक उपकरण मिलने से अब जगदीश कौरव को आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

WhatsApp