शराब बंदी की मांग के साथ मनाई जाएगी संत रविदास जयंती

संत रविदास

सिवनी, 20 जनवरी 2026।
देश और प्रदेश में वैध व अवैध शराब की बढ़ती बिक्री से लाखों परिवार बर्बादी की कगार पर पहुंच चुके हैं। शराब के दुष्परिणामों का सबसे अधिक असर महिलाओं और बच्चों पर पड़ रहा है। कई क्षेत्रों में शराब दुकानें हटाने की मांग को लेकर पीड़ित महिलाएं आंदोलनरत हैं।

इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए आगामी 01 फरवरी 2026 को पूरे मध्यप्रदेश में शराब बंदी लागू करने की मांग के साथ संत रविदास जयंती मनाई जाएगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए संत रविदास समाज संघ जिला सिवनी के अध्यक्ष रघुवीर अहरवाल ने बताया कि प्रतिदिन लाखों लोग अपनी मेहनत की कमाई शराब सेवन में नष्ट कर रहे हैं। कई मामलों में शराब के आदी लोग अपने परिवार की महिलाओं और बच्चों की कमाई भी छीनकर शराब पी जाते हैं तथा उनके साथ मारपीट तक करते हैं। इसके बावजूद शासन-प्रशासन द्वारा इस गंभीर सामाजिक समस्या पर अपेक्षित ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि शराब के भयानक सामाजिक परिणामों को जनमानस के सामने लाने के उद्देश्य से संत रविदास जयंती के अवसर पर एक चलित झांकी निकाली जाएगी।

रघुवीर अहरवाल ने आगे बताया कि 01 फरवरी 2026 को दोपहर लगभग 1 बजे, नगर के मंगलीपेठ स्थित संत रविदास मंदिर से शोभायात्रा प्रारंभ होगी, जो सिवनी नगर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरेगी। शोभायात्रा में मार्मिक बैनरों के माध्यम से शराब बंदी लागू करने की मांग को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

WhatsApp