भोपाल: कोलार रोड में दिनदहाड़े चोरी का खुलासा, 2 शातिर चोर गिरफ्तार


कोलार रोड थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

सोशल मीडिया क्रिएटर के सूने घर में दिनदहाड़े सेंधमारी का खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार
लगभग 4 लाख रुपये का चोरी गया सामान बरामद

भोपाल। थाना कोलार रोड पुलिस ने दिनदहाड़े हुई सेंधमारी की घटना का सफल खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लगभग 4 लाख रुपये मूल्य का चोरी गया सामान बरामद किया गया है।

घटना का विवरण

दिनांक 12 दिसंबर 2025 को फरियादी रुद्राक्ष श्रीवास्तव (25), निवासी शिरडीपुरम मंदाकिनी कॉलोनी, कोलार रोड, भोपाल ने थाना कोलार रोड में रिपोर्ट दर्ज कराई। फरियादी सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर हैं। उन्होंने बताया कि वे दोपहर करीब 2:30 बजे मित्र से मिलने अरेरा कॉलोनी गए थे और घर के मुख्य गेट पर सेंट्रल लॉक लगाकर गए थे।

शाम 4:45 बजे वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि सेंट्रल लॉक लगे स्थान की दीवार उखड़ी हुई थी और मुख्य गेट की प्लाई तोड़कर अज्ञात व्यक्ति घर में घुसा था। घर से लैपटॉप, मॉनिटर, कैमरा, लेंस, लाइट, बैटरियां, घड़ियां और 5,000 रुपये नकद सहित कई कीमती सामान चोरी हो चुके थे।

इस पर थाना कोलार रोड में अपराध क्रमांक 732/25, धारा 305(ए), 331(3) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

पुलिस की कार्रवाई

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार डीसीपी जोन-4 श्री मयूर खंडेलवाल, एडीसीपी जोन-4 श्री मलकीत सिंह एवं एसीपी निशातपुरा/चूनाभट्टी श्री अक्षय चौधरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सोनी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

टीम ने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदिग्धों की पहचान कर 05 जनवरी 2026 को अनवर खान और अकबर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों ने चोरी करना स्वीकार किया। इसके बाद आरोपियों से चोरी गया पूरा सामान बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

1. अनवर खान, पिता बाबू खान, उम्र 33 वर्ष, निवासी बाग उमराव दुल्हा, ऐशबाग, भोपाल


2. अकबर, पिता प्यारे मियां, उम्र 36 वर्ष, निवासी काजी कैंप, बावड़ी के पास, हनुमानगंज, भोपाल



बरामद सामान (चोरी गया सामान)

1. एसर कंपनी का 27 इंच मॉनिटर – 01


2. एसर कंपनी का लैपटॉप – 01


3. सोनी ZV-E10 कैमरा (18–105 लेंस सहित) – 01


4. सोनी कंपनी का 50 मिमी लेंस – 01


5. सोनी कंपनी का 16 मिमी लेंस – 01


6. सोनी कंपनी का माइक – 01


7. कैमरे की डिजिटेक बैटरी – 02


8. सोनी कंपनी का चार्जर – 01


9. लैपटॉप चार्जर – 01


10. टाइटन घड़ी (डिब्बे सहित) – 02


11. नीले रंग का स्काई बैग – 01



कुल अनुमानित कीमत: लगभग ₹4,00,000

सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में निरीक्षक संजय सोनी, उनि कमल सिंह, उनि रामकुमार उइके, प्रआर 110 दौलत सिंह, प्रआर 1806 ऋषि तिवारी, आर. रवि पाल, आर. बाबूलाल कुर्मी, आर. दुर्गेश पांडेय, आर. संजय नागर एवं आर. धीर सिंह रावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


You May Also Like

Loading...
और नया पुराने
Follow 🟢WhatsApp ▶️YouTube 📘Facebook