जिंदा महिला को कागजों में मृत घोषित कर समग्र आईडी से हटाया, पंचायत रिकॉर्ड में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर।

बालाघाट
खैरलांजी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सावरी में एक बेहद गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पंचायत के रोजगार सहायक राजकुमार लिल्हारे द्वारा एक जीवित महिला रमुला अटराहे को कागजों में मृत घोषित कर समग्र आईडी से नाम हटाए जाने का मामला उजागर हुआ है।
गौरतलब है कि रमुला अटराहे आज भी पूरी तरह जीवित हैं और ग्राम सावरी में अपने बच्चों के साथ निवास कर रही हैं, बावजूद इसके पंचायत रिकॉर्ड में उन्हें मृत दर्शा दिया गया। इस फर्जी प्रविष्टि के कारण रमुला अटराहे को राशन, पेंशन, संबल योजना, स्वास्थ्य सेवाओं सहित अन्य शासकीय योजनाओं से वंचित होना पड़ रहा है।
पीड़िता रमुला अटराहे ने आरोप लगाया है कि पंचायत स्तर पर जानबूझकर यह कृत्य किया गया है, जिससे उन्हें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने मांग की है कि संबंधित रोजगार सहायक के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए तथा उनका नाम तत्काल पुनः समग्र आईडी में जोड़ा जाए, ताकि वे शासकीय योजनाओं से वंचित न रहें।
यह मामला पंचायत व्यवस्था में लापरवाही और संभावित भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है। यदि समय रहते जांच और कार्रवाई नहीं हुई तो ऐसे फर्जीवाड़े आम नागरिकों के अधिकारों को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं।
और नया पुराने