अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता देवेंद्र ठाकुर के सम्मान पर एजेंडा सर्वसम्मति से पारित
सिवनी।
कौमी एकता कमेटी सिवनी की आवश्यक मासिक बैठक गुरुवार, 16 जनवरी 2026 को शहर के शिवानी होटल में आयोजित की गई। बैठक में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास एवं गरिमापूर्ण तरीके से मनाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई और सभी प्रस्तावों पर सदस्यों की सर्वसम्मति बनी।
बैठक के एजेंडे में राष्ट्रीय गीत गायन, राष्ट्रगान, ध्वजारोहण, रस्सी बांधने, झंडे की व्यवस्था तथा कार्यक्रम उपरांत प्रसाद वितरण की तैयारियों को लेकर जिम्मेदारियां तय की गईं। प्रसाद वितरण व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए भी सदस्यों के बीच सहमति बनी।
संगठनात्मक व्यवस्था और आर्थिक सुदृढ़ता पर निर्णय
संगठन को नियमित और आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया कि मासिक बैठकों के लिए तीन-तीन सदस्यों का एक समूह बनाया जाएगा। यह व्यवस्था 26 जनवरी 2026 से टोकन क्रमांक के अनुसार लागू होगी, जिससे प्रत्येक सदस्य पर आर्थिक बोझ कम होगा और बैठकें निरंतर एवं नियमित रूप से आयोजित होती रहेंगी।
बैठक में कौमी एकता कमेटी द्वारा प्रशासन को भेजी जाने वाली सम्मान फाइल के संबंध में भी चर्चा की गई। इसके लिए सदस्यों से आर्थिक सहयोग लेने तथा संभावित व्यय पर विचार-विमर्श कर सहमति प्रदान की गई।
सदस्यता राशि प्रतिमाह अथवा तीन माह में एक बार समिति के सचिव एवं कोषाध्यक्ष के पास जमा करने पर भी सहमति बनी।
बायलॉज, आय-व्यय और उपस्थिति
समिति के बायलॉज को लेकर अध्यक्ष एवं जिम्मेदार पदाधिकारियों द्वारा मौखिक रूप से सभी सदस्यों को अवगत कराया गया, ताकि संगठन अनुशासित एवं सुचारू रूप से संचालित हो सके।
कमेटी के आय-व्यय का विवरण सचिव एवं सहसचिव द्वारा अध्यक्ष के निर्देश पर प्रस्तुत किया गया।
बैठक में सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य रखी गई थी, जिसकी सूचना एक दिन पूर्व व्हाट्सएप के माध्यम से दी गई थी। बैठक में सभी सदस्यों की उपस्थिति रही। अंत में वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।
अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता देवेंद्र ठाकुर का सम्मान
बैठक के दौरान कौमी एकता कमेटी द्वारा सिवनी निवासी देवेंद्र ठाकुर का विशेष सम्मान किया गया। देवेंद्र ठाकुर ने बैंकॉक (थाईलैंड) में आयोजित थाईलैंड ओपन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2026 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले, प्रदेश और देश का नाम रोशन किया।
100 मीटर 4×100 रिले – रजत पदक
400 मीटर 4×400 रिले – स्वर्ण पदक
100 मीटर दौड़ – सातवां स्थान
200 मीटर दौड़ – चौथा स्थान
कौमी एकता कमेटी सिवनी द्वारा देवेंद्र ठाकुर को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में देवेंद्र ठाकुर ने समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया और समिति ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अध्यक्षता और उपस्थिति
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ सदस्य संजय यादव ने की। बैठक में कौमी एकता कमेटी के अध्यक्ष असलम बाबा, संरक्षक परवेज अंसारी, डॉ केसी मेश्राम, संजय यादव, छिद्दिलाल श्रीवास, केके यादव, एडवोकेट रामराजेश डेहरिया, देवराज डेहरिया, यूसुफ खान, कोमल गढ़पाल, तामसिंह बघेल, प्रहलाद बघेल, संजय शर्मा, देवेंद्र ठाकुर, युनुस खान, शंकरलाल डेहरिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।