देवनगर–नकतरा पुलिस की सख़्त कार्रवाई, चिलवाहा में जुआ खेलते 5 पकड़े गए

  • देवनगर थाना एवं नकतरा पुलिस चौकी की संयुक्त कार्रवाई में ग्राम चिलवाहा में ताश से जुआ खेलते हुए 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए। मौके से 1,560 रुपये नकद और 52 ताश के पत्ते जब्त किए गए। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई। पुलिस की लगातार सर्चिंग से क्षेत्र में अपराधियों में भय का माहौल है।


रायसेन: जिले के देवनगर क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक और ठोस कार्रवाई करते हुए स्पष्ट संदेश दिया है कि कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। नकतरा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम चिलवाहा में मुखबिर से प्राप्त विश्वसनीय सूचना के आधार पर देवनगर थाना प्रभारी हरिओम अस्ताया एवं नकतरा पुलिस चौकी प्रभारी रामचरण परते के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने त्वरित दबिश दी। कार्रवाई बीमा बंजारा की दुकान के सामने की गई, जहां ताश के पत्तों से जुआ खेले जाने की पुष्टि हुई। मौके से कुल पाँच व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया, जिनके कब्जे से 1,560 रुपये नकद एवं 52 ताश के पत्ते जब्त किए गए। पकड़े गए आरोपियों में भीमा बंजारा, मदन बंजारा, भगवान सिंह बंजारा, महेश बंजारा एवं इंदर सिंह बंजारा शामिल हैं, जो सभी ग्राम चिलवाहा, जिला रायसेन के निवासी बताए गए हैं। पुलिस द्वारा मामले में जुआ अधिनियम की धारा 13 के अंतर्गत वैधानिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया तथा प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के तहत बीएनएसएस की धारा 170 में गिरफ्तारी कर इस्तगासा तैयार कर तहसील न्यायालय रायसेन के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी हरिओम अस्ताया, चौकी प्रभारी नकतरा – सहायक उपनिरीक्षक रामचरण परते, आरक्षक गौरव शर्मा, आरक्षक संजय शाक्य की सक्रिय और सराहनीय भूमिका रही। थाना प्रभारी हरिओम अस्ताया का कहना है कि लगातार सर्चिंग, निगरानी और समय पर की जा रही कार्रवाइयों के कारण क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के बीच भय का माहौल बना है, जो कानून व्यवस्था के लिए आवश्यक है। केके रिपोर्टर आपसे पूछता है—क्या ऐसी निरंतर और सख़्त पुलिस कार्रवाई से ग्रामीण इलाकों में जुए जैसी अवैध गतिविधियों पर स्थायी रोक लग पाएगी?

और नया पुराने