सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किरनापुर में कायाकल्प पियर असेसमेंट सम्पन्न ।

बालाघाट / किरनापूर
कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किरनापुर में पियर असेसमेंट का सफल आयोजन किया गया। यह असेसमेंट खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. वर्षा चौबे के मार्गदर्शन में डॉ. धर्मवीर मार्को द्वारा किया गया।
पियर असेसमेंट के दौरान स्वास्थ्य संस्थान में स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण, बायो-मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन तथा स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता से संबंधित विभिन्न बिंदुओं का गहन मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन का उद्देश्य कायाकल्प मानकों के अनुरूप संस्थान की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करना रहा।
इस अवसर पर डॉ. प्रज्ञा बोरकर, डॉ. प्रथम दीक्षित, डॉ. हिमांशु सैयाम, बीईई, सभी नर्सिंग ऑफिसर, समस्त सेक्शन प्रभारी एवं सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में पाई गई कमियों एवं आवश्यक सुधारात्मक बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई, ताकि भविष्य में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाया जा सके। उक्त जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. परेश उपलप द्वारा दी गई।

You May Also Like

Loading...
और नया पुराने
.post-body img:first-child{ width:100%; height:auto; aspect-ratio:16/9; } @media (max-width: 768px){ .sidebar .adsbygoogle{ display:none !important; } }