पेयजल की गुणवत्ता जांच के निर्देश, नगरीय क्षेत्रों में सैंपलिंग शुरू।

बालाघाट
कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने जिले के सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नगरीय क्षेत्रों में नागरिकों को प्रदाय किए जा रहे पेयजल की गुणवत्ता की नियमित जांच एवं परीक्षण सुनिश्चित किया जाए।
जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्री राहुल नायक ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में जिले के नगरीय क्षेत्र बालाघाट, वारासिवनी, मलाजखंड, कटंगी, बैहर एवं लांजी के विभिन्न वार्डों से पेयजल के सैंपल एकत्र किए गए हैं। एकत्रित सैंपलों की जांच प्रयोगशाला में कराई जा रही है।
नगरीय निकायों द्वारा नागरिकों को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अमले द्वारा सतत निगरानी की जा रही है। जहां आवश्यकता है, वहां सुधारात्मक कदम भी उठाए जा रहे हैं।
इसके साथ ही प्रत्येक वार्ड में नागरिकों से संवाद कर यह अपील की गई है कि यदि कहीं भी दूषित, बदबूदार अथवा गंदा पेयजल प्राप्त हो, तो तत्काल संबंधित नगरपालिका/नगर परिषद कार्यालय से संपर्क कर सूचना दें, ताकि समय पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
नगरीय प्रशासन द्वारा पेयजल की गुणवत्ता बनाए रखने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
         

You May Also Like

Loading...
और नया पुराने
Follow 🟢WhatsApp ▶️YouTube 📘Facebook