बालाघाट
विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समुदाय की सांस्कृतिक पहचान, पारंपरिक खेलों एवं छिपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री मृणाल मीना के दिशा-निर्देशन में बैगा महोत्सव 2026 का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन बैहर अनुविभाग क्षेत्र अंतर्गत बैगा जनजाति के विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बैगा समाज के अन्य इच्छुक सदस्य भी सहभागिता कर सकेंगे।कार्यक्रम के अंतर्गत 10 एवं 11 जनवरी 2026 को मलाजखंड स्थित प्रगति मैदान में विविध पारंपरिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इनमें वॉलीबॉल, बोरा दौड़, त्रिटंगी, तीरंदाजी, खो-खो, कबड्डी, गिल्ली-डंडा, कंचे, लंबी कूद, कुश्ती सहित अनेक पारंपरिक बैगा खेल शामिल रहेंगे। यह पहल बैगा संस्कृति से जुड़े पारंपरिक खेलों के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
महोत्सव के शुभारंभ से पूर्व 04 जनवरी 2026 को बैहर स्थित हाई स्कूल खेल परिसर में उद्घाटन खेल आयोजन किया गया, जिसमें बैहर एवं बिरसा टीमों के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में बिरसा टीम ने विजय हासिल की।
आयोजन समिति एवं जिला प्रशासन बालाघाट द्वारा क्षेत्र के सभी खिलाड़ियों, विद्यार्थियों एवं बैगा समाज के लोगों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता कर बैगा महोत्सव 2026 को सफल बनाएं तथा अपनी समृद्ध पारंपरिक खेल विरासत को सशक्त रूप से आगे बढ़ाएं।
You May Also Like
Loading...