आईटीबीपी में चयन पर वारा गोंडी टोला के अनिकेत कुमरे का सम्मान, खुशी से छलक उठीं परिवार की आंखें


बालाघाट
वारासिवनी क्षेत्र के हिमवीर (सैनिक) अनिकेत कुमरे के भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) में प्रशिक्षण पूर्ण कर गांव आगमन पर वारा गोंडी टोला में हर्ष और गौरव का माहौल देखने को मिला। तमिलनाडु में 44 सप्ताह का कठोर प्रशिक्षण पूरा करने के बाद ज्वाइनिंग से पूर्व जब अनिकेत अपने ग्राम पहुंचे, तो गांववासियों और परिजनों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।
इस अवसर पर गुडडा भैया ने दुर्गम बर्फीली चोटियों पर देश की सीमाओं की रक्षा करने का संकल्प लेने वाले अनिकेत कुमरे का शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। सम्मान के इन भावुक क्षणों में परिवारजनों—दादी श्रीमती गेंदा बाई, कलाबाई, किरण कुमरे और रानू कुमरे—की आंखें खुशी से डबडबा उठीं।
सम्मान समारोह में गुडडा भैया ने कहा, “बधाई हो सैनिक! देश की सेवा का यह सफर गौरवशाली है। यह सफलता आपकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है। आप केवल सैनिक ही नहीं, बल्कि एक नायक बनने की राह पर हैं। आपकी यह यात्रा अभी शुरू हुई है।”
ग्रामवासियों ने भी अनिकेत की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

إرسال تعليق

0 تعليقات

WhatsApp