बालाघाट
कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक श्री मृणाल मीना के मार्गदर्शन में 2 जनवरी को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) श्री अभिनव सिंह बघेल द्वारा धान उपार्जन से संबंधित बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई। बैठक में प्रबंधक लेखा श्री पी. जोशी सहित शाखा प्रबंधक, समिति प्रबंधक एवं धान उपार्जन कार्य में संलग्न कर्मचारी शामिल हुए।
बैठक को संबोधित करते हुए बैंक सीईओ श्री बघेल ने निर्देश दिए कि उपार्जित धान को पूरी सुरक्षा के साथ संग्रहित किया जाए तथा शासन द्वारा निर्धारित धान उपार्जन नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए ही खरीदी कार्य सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) के ईपीओ समय-सीमा में पूर्ण किए जाएं तथा ऋण वितरण एवं ऋण वसूली की प्रक्रिया में भी पूरी गंभीरता बरती जाए।
श्री बघेल ने लोन रिकवरी को प्राथमिकता देते हुए पूर्ण वसूली पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ई-पैक्स (e-PACS) के अंतर्गत प्रतिदिन डे-एंड प्रक्रिया, सीबीआईएल अपडेट, आधार से खातों का समन्वय, केसीसी कार्ड वितरण, मध्यमकालीन ऋण वितरण एवं वसूली तथा समिति पुनर्गठन की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
बैठक में विपणन अधिकारी श्री एम.एल. यादव, श्री सारंग बिसेन, श्री रौनक चौकसे सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक के अंत में सीईओ द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से धान उपार्जन कार्य को पारदर्शी, समयबद्ध एवं नियमों के अनुरूप संपन्न कराने का आह्वान किया गया ।
0 تعليقات