मुंबई की फिल्म कंपनी देगी स्थानीय कलाकारों को बड़ा मौका
मण्डला | गुरुवार, 08 जनवरी 2026
फिल्मी दुनिया में करियर बनाने का सपना देख रहे कलाकारों के लिए सुनहरा अवसर है। वानी धुर्वे फिल्म प्रोडक्शन हाउस (सिवनी) के बैनर तले बन रही एक राष्ट्रीय फिल्म एवं टीवी प्रोजेक्ट के लिए ऑडिशन का आयोजन किया जा रहा है। यह ऑडिशन 11 जनवरी 2026 (रविवार) को सुबह 11 बजे से मण्डला के महाराजपुर संगम के पास स्थित आदिवासी धर्मशाला में होगा।
चार भाषाओं में बनेगी फिल्म
फिल्म निर्माता डॉ. हीरा धुर्वे ने बताया कि प्रस्तावित फिल्म चार भाषाओं—हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी। इसके साथ ही “आंचलिक लेडी”, “जल जंगल जमीन” और “जय भीम” जैसे टीवी/फिल्मी प्रोजेक्ट्स के लिए भी कलाकारों का चयन किया जाएगा।
किन कलाकारों को मिलेगा मौका
ऑडिशन में भाग लेने के लिए
अभिनेता / अभिनेत्री
डांसर
सिंगर
राइटर
संगीतकार
अन्य सभी प्रतिभाशाली कलाकार
अपना हुनर दिखा सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
ऑडिशन में शामिल होने के लिए ₹500 शुल्क के साथ पूर्व रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है। आयोजकों के अनुसार, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर पर बड़े पर्दे और टीवी प्रोजेक्ट्स में काम करने का अवसर मिल सकता है।
संपर्क विवरण
डॉ. हीरा धुर्वे (फिल्म प्रोड्यूसर): 7610113014
प्रमोद वासुकी: 7999248862
सहयोग
पी.डी. खैरवार, मण्डला
मोबाइल: 7067471087
> इच्छुक कलाकार समय पर पहुंचकर रजिस्ट्रेशन कराएं और अपने सपनों को उड़ान देने का यह अवसर न चूकें।
You May Also Like
Loading...