मेंढरा प्राथमिक शाला के शिक्षक सूर्यकांत कालबेले निलंबित कर्तव्यों में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता का मामला।

बालाघाट 
कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने शासकीय प्राथमिक शाला मेंढरा, संकुल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टेमनी, विकासखंड किरनापुर, जिला बालाघाट में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक (प्रभारी प्रधानपाठक) श्री सूर्यकांत कालबेले को अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय शासकीय प्राथमिक शाला छतरपुर, जन शिक्षा केंद्र शासकीय हाईस्कूल जैतपुरी, विकासखंड बैहर निर्धारित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि शासकीय प्राथमिक शाला मेंढरा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को मध्यान्ह भोजन पत्तों में परोसे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामले की गंभीरता को देखते हुए विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी किरनापुर द्वारा विद्यालय का निरीक्षण एवं जांच की गई। जांच के दौरान शिक्षक श्री कालबेले द्वारा बच्चों को पत्तों में भोजन परोसे जाने की बात स्वीकार की गई।
इस संबंध में जनपद शिक्षा केंद्र किरनापुर द्वारा शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया था, किंतु प्रस्तुत स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया। जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि विद्यालय में थाली एवं अन्य बर्तनों की खरीदी हेतु 3,000 रुपये की राशि उपलब्ध होने के बावजूद मध्यान्ह भोजन के लिए बर्तन नहीं खरीदे गए। साथ ही, बर्तनों की अनुपलब्धता के संबंध में किसी भी वरिष्ठ कार्यालय को पूर्व में कोई सूचना नहीं दी गई।
बीआरसी एवं बीईओ किरनापुर द्वारा की गई जांच में यह भी पाया गया कि विद्यालय में भोजन वितरण हेतु थालियां उपलब्ध होने के बावजूद जानबूझकर विद्यार्थियों को खेले के पत्तों में भोजन परोसा गया। इसके अतिरिक्त, कक्षा 2 एवं 3 के विद्यार्थियों की गणित एवं हिंदी विषय में दक्षता से संबंधित एफएलएन (फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी) की प्रगति शीट न तो तैयार की गई और न ही इस दिशा में कोई प्रयास किया गया।
जांच में शिक्षक द्वारा दी गई जानकारी गलत एवं भ्रामक पाई गई, जो मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियमों के विपरीत है। अशोभनीय आचरण, अनुशासनहीनता एवं कर्तव्यों के प्रति लापरवाही का दोषी पाए जाने पर कलेक्टर द्वारा प्राथमिक शिक्षक (प्रभारी प्रधानपाठक) श्री सूर्यकांत कालबेले को निलंबित किए जाने की कार्रवाई की गई।

You May Also Like

Loading...
और नया पुराने
Follow 🟢WhatsApp ▶️YouTube 📘Facebook