बालाघाट
रोटरी क्लब, जबलपुर पश्चिम के सौजन्य से दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क कृत्रिम हाथ चिन्हांकन शिविर का आयोजन 11 जनवरी 2026 को डॉ. हिमांशु गुप्ता, मोहन फिजियो सेंटर, मदन महल पुलिस थाना के पास, जबलपुर में किया जाएगा। इस शिविर में बालाघाट जिले के दिव्यांगजन भी सहभागिता कर सकते हैं।
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की जिला समन्वय अधिकारी सुश्री नुपूर झॉ ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में ऐसे दिव्यांगजनों का चिन्हांकन किया जाएगा, जिन्हें कृत्रिम हाथ की आवश्यकता है। चयनित दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम हाथ उपलब्ध कराए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि उपलब्ध कराए जाने वाले कृत्रिम हाथ अत्यंत सहज, मजबूत, टिकाऊ एवं बहुउपयोगी हैं। इनकी विशेषताएं इस प्रकार हैं—
10 से 12 किलोग्राम तक वजन उठाने की क्षमता
कुल वजन लगभग 400 ग्राम
तीन उंगलियां स्थायी एवं दो उंगलियां चलायमान
दैनिक कार्यों में बेहतर उपयोगिता
कृत्रिम हाथ लगाए जाने के लिए यह आवश्यक है कि दिव्यांगजन के कोहनी के नीचे मूल हाथ का कम से कम 4 से 5 इंच भाग सुरक्षित हो।
ऐसे दिव्यांगजन, जिन्हें स्वयं कृत्रिम हाथ की आवश्यकता है अथवा जो किसी जरूरतमंद दिव्यांगजन को इस सुविधा से लाभान्वित कराना चाहते हैं, वे 09 जनवरी 2026 तक अपना पूर्ण विवरण —
नाम, पता, मोबाइल नंबर, समग्र आईडी तथा कटा हुआ हाथ स्पष्ट दिखाई देने वाला फोटो — लेकर
जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र (डी.डी.आर.सी.), बालाघाट में उपस्थित होकर
श्री सुधांशु श्रीवास्तव, वरिष्ठ कृत्रिम अंग/उपकरण विशेषज्ञ से संपर्क कर शिविर हेतु चिन्हांकन करा सकते हैं।
जिला सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने पात्र दिव्यांगजनों से अपील की है कि वे इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाकर आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाएं।
You May Also Like
Loading...