ग्राम भेंडारा के पीएम श्री शासकीय विद्यालय में भव्य वार्षिक उत्सव एवं सम्मान समारोह आयोजित ।

 खैरलांजी
ग्राम भेंडारा स्थित पीएम श्री शासकीय विद्यालय परिसर में वार्षिक उत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वारासिवनी खैरलांजी  विधायक विक्की पटेल उपस्थित रहे। उनके साथ विद्यालय के शिक्षकगण, जनप्रतिनिधि, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं वंदना के साथ किया गया। इसके पश्चात विद्यालय परिवार द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय द्वारा प्रकाशित वार्षिक पत्रिका का विधिवत विमोचन मुख्य अतिथि के करकमलों से संपन्न हुआ।
समारोह के दौरान कक्षा 10वीं एवं 12वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों की सफलता पर विद्यालय परिवार एवं अभिभावकों में हर्ष का माहौल देखने को मिला।
मुख्य अतिथि विक्की पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता केवल सही मार्गदर्शन और निरंतर प्रयास की है। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। साथ ही शिक्षकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षक समाज निर्माण की महत्वपूर्ण कड़ी हैं।
विद्यालय के प्राचार्य/प्रधानाध्यापक ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों, नवाचारों एवं भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन किया गया।
यह वार्षिक उत्सव विद्यालय, विद्यार्थियों एवं ग्रामीण समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनकर यादगार रहा।
और नया पुराने
Follow 🟢WhatsApp ▶️YouTube 📘Facebook