वारासिवनी परियोजना में 86 कुपोषित बच्चों को वितरित की गई सुपोषण किटअधिकारी-कर्मचारियों के सहयोग से तैयार हुई पोषण किट ।

वारासिवनी
कार्यालय परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग,परियोजना वारासिवनी द्वारा कुपोषित बच्चों के पोषण स्तर में सुधार के उद्देश्य से 19 जनवरी को कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) वारासिवनी में सुपोषण किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में SAM श्रेणी के 86 कुपोषित बच्चों को सुपोषण किट प्रदान की गई।
यह कार्यक्रम कलेक्टर श्री मृणाल मीना की अध्यक्षता में आयोजित स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आयोजित किया गया।
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) वारासिवनी श्री कार्तिकेय जायसवाल के मार्गदर्शन में बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा माह अक्टूबर 2025 में चिन्हित 86 कुपोषित बच्चों के लिए सुपोषण किट तैयार की गई। बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती यशोदा भगत ने बताया कि इन बच्चों की सहायता हेतु विकासखंड स्तर पर कार्यरत विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वेच्छा से सहयोग राशि प्रदान की, जिससे महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सुपोषण किट तैयार की गई।
कार्यक्रम के दौरान अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) वारासिवनी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उपस्थित कुपोषित बच्चों को सुपोषण किट वितरित की। अधिकारियों ने बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य एवं पोषण के लिए इस प्रकार के प्रयासों को निरंतर जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया तथा इस सहयोगात्मक पहल की सराहना की।
और नया पुराने