26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय बालाघाट में मुख्य समारोह का आयोजन मुलना स्टेडियम ग्राउंड में
प्रातः 9 बजे से किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री मृणाल मीना द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा।
समारोह को भव्य एवं गरिमामय बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं।इसी क्रम में 24 जनवरी को मुलना स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह की अंतिम रिहर्सल आयोजित की गई। रिहर्सल के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री
अभिषेक सराफ ने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। रिहर्सल में सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन,
जिला पुलिस बल, होमगार्ड के जवानों तथा एनसीसी कैडेट्स ने अनुशासित एवं आकर्षक मार्च-पास्ट प्रस्तुत किया।
इसके साथ ही 26 जनवरी को प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी अभ्यास रिहर्सल संपन्न हुई।
रिहर्सल के दौरान पाई गई कमियों को दूर करने तथा आवश्यक सुधार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों एवं दलों को दिए गए, ताकि गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह सफलतापूर्वक एवं गरिमापूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह में सहभागी बनें और देशभक्ति के इस उत्सव को गरिमा प्रदान करें।
0 टिप्पणियाँ