25 जनवरी को मनाया जाएगा 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के सभागार में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम।

बालाघाट
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2026 को बालाघाट जिले में भी उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला मुख्यालय बालाघाट में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के सभागार में प्रातः 11 बजे से जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। .कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मृणाल मीना होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य मिश्रा करेंगे, जबकि जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक सराफ विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले के सभी शासकीय विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भाग लेंगे। इस अवसर पर उपस्थितजनों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई जाएगी तथा भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का वाचन किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान नव पंजीकृत मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र (EPIC) भी वितरित किए जाएंगे। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य नागरिकों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता को प्रोत्साहित करना है।
उल्लेखनीय है कि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी। इस ऐतिहासिक अवसर की स्मृति में वर्ष 2011 में तत्कालीन राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने की शुरुआत की गई थी। तब से प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को यह दिवस पूरे देश में मनाया जाता है।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से युवाओं को मतदाता के रूप में पंजीकरण के लिए प्रेरित करना, लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में उनकी भागीदारी बढ़ाना तथा मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाए रखना है। बालाघाट जिले में भी इस दिवस को लेकर विशेष उत्साह है और प्रशासन द्वारा इसे जन-जन से जोड़ने के लिए व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

WhatsApp