जिले में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत वारासिवनी तहसील के ग्राम जागपुर में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच के दौरान स्कूल के पीछे खनिज रेत का लगभग 30 ट्रॉली अवैध भंडारण लावारिस हालत में पाया गया।
मौके पर रेत से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके, जिसके बाद नियमानुसार पूरी रेत को जप्त कर AMFA इंफ्रास्ट्रक्चर, नई दिल्ली के कैंप में सुरक्षित रखवा दिया गया।
उपसंचालक खनिज सुश्री फरहत जहां ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी कार्रवाई के क्रम में वारासिवनी क्षेत्र में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली द्वारा अवैध रेत परिवहन करते हुए वाहन को पकड़ा गया। संबंधित ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त कर थाना वारासिवनी की अभिरक्षा में खड़ा कराया गया है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध खनिज गतिविधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। साथ ही आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे खनिजों के अवैध खनन, भंडारण या परिवहन की सूचना प्रशासन को दें, ताकि समय पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
0 टिप्पणियाँ