उपार्जन वर्ष 2025–26 - कोऑपरेटिव बैंक व सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने किया खापा कैप का निरीक्षण।


वारासिवनी
उपार्जन वर्ष 2025–26 के अंतर्गत कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक श्री मृणाल मीणा के निर्देशन में 12 जनवरी को खापा कैप का संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल में अभिनव सिंह बघेल, सीईओ जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट, हर्षित भलावी, उपअंकेक्षक सहकारिता विभाग बालाघाट तथा अमरेश सिंह परिहार, इन्वेंट्री मैनेजर जेएसके बैंक शामिल रहे।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने खापा कैप क्रमांक 1 एवं 2 में उपस्थित सर्वेयरों के साथ विभिन्न समितियों से आई रिजेक्ट धान की वस्तुस्थिति का गहन अवलोकन किया। जिन उपार्जन केन्द्रों की धान रिजेक्ट हुई थी, उनके सैंपल भी जांच हेतु लिए गए। सर्वेयरों द्वारा बताया गया कि कैप में प्राप्त धान में निर्धारित मानकों के अनुरूप न होने के कारण विसंगतियां पाई गईं, जिसके चलते धान को रिजेक्ट किया गया।
सर्वेयरों ने यह भी अवगत कराया कि संबंधित उपार्जन केन्द्रों के कर्मचारी कैप में पहुंचकर धान की साफ-सफाई करवा रहे हैं तथा रिजेक्ट धान को अपग्रेड किए जाने की प्रक्रिया निरंतर जारी है।
निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि खापा कैप अंतर्गत सेवा सहकारी समिति सावंगी, केन्द्र क्रमांक 1 में धान खरीदी की जा रही है। इस पर अधिकारियों ने उपस्थित धान उपार्जन प्रभारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों की उपज को पहले व्यवस्थित रूप से ढेरी में लगाया जाए, उसके पश्चात ही धान खरीदी की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए।
इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के सीईओ श्री अभिनव सिंह बघेल द्वारा उपार्जन केन्द्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का भी अवलोकन किया गया। उन्होंने पारदर्शिता बनाए रखने एवं सुव्यवस्थित धान खरीदी सुनिश्चित करने हेतु उपार्जन प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

You May Also Like

Loading...
और नया पुराने