अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की सघन छापामार कार्रवाई20 दिनों में 289 प्रकरण दर्ज, 33 लाख से अधिक की मदिरा जब्त l

बालाघाट
कलेक्टर श्री मृणाल मीना के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री अजीत एक्का के मार्गदर्शन में जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, विक्रय एवं परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु आबकारी विभाग द्वारा लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में 01 जनवरी 2026 से 20 जनवरी 2026 के मध्य जिले के विभिन्न आबकारी वृत्तों में विशेष निगरानी रखते हुए दबिश दी गई। इस दौरान वृत्त-लांजी, वारासिवनी, कटंगी, बैहर (पूर्व-पश्चिम) एवं बालाघाट क्षेत्र के अनेक ग्रामों में अवैध शराब निर्माण एवं संग्रहण के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
जिला आबकारी अधिकारी श्री एक्का ने बताया कि इस अवधि में कुल 289 प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें वृत्त-बालाघाट में 68, लांजी में 49, वारासिवनी में 49, कटंगी में 49, बैहर पूर्व में 36 एवं बैहर पश्चिम में 38 प्रकरण शामिल हैं। कार्रवाई के दौरान 56 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम कर 1583 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 25.02 लीटर देशी मदिरा जब्त की गई। साथ ही 30,555 किलोग्राम लाहन बरामद कर विधिवत नष्ट किया गया।
कुल मिलाकर 1608.02 लीटर मदिरा जब्त की गई, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 33 लाख 03 हजार 380 रुपये है। इस पूरी कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक श्री संदीप श्रीवास, श्री रमाकांत बघेल, श्रीमती मायावती मरावी सहित समस्त आबकारी अमले की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब के विरुद्ध आगे भी सख्त एवं निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

WhatsApp