Top News

सांची में गुंडों की परेड: नए SP आशुतोष गुप्ता का तूफानी अंदाज

 


सांची (रायसेन)। नवागत पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू हो गई है। सांची थाना क्षेत्र में आज थाना प्रभारी जे.पी. त्रिपाठी ने 10 गुड्डे (हिस्ट्रीशीटर) तथा एक निगरानी बदमाश को थाने पर तलब किया। सभी को लाइन में खड़ा कर परेड कराई गई। उनके डोजियर फॉर्म भरवाए गए, पुराने रिकॉर्ड की जानकारी ली गई और सभी को शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत करने की सख्त हिदायत दी गई।SP आशुतोष गुप्ता ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही स्पष्ट कर दिया है कि जिले में गुंडागर्दी और अपराध करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इसी कड़ी में थाना स्तर पर यह पहली कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी जे.पी. त्रिपाठी ने बताया कि आगे भी ऐसे बदमाशों पर लगातार नजर रखी जाएगी और कोई गलती हुई तो तुरंत कानूनी कार्रवाई होगी। जिले में नया SP आने के बाद अपराधियों में हड़कंप है और आम जनता ने इस कदम का स्वागत किया है। आने वाले दिनों में और भी सख्त कदम उठाए जाने की संभावना है।

Post a Comment

और नया पुराने