रेडक्रास के स्टेट चेयरमेन श्याम सिंह कुमरे का सिवनी में हुआ भव्य सम्मान
सिवनी। मध्यप्रदेश रेडक्रास सोसायटी के नवनियुक्त प्रदेश चेयरमेन श्याम सिंह कुमरे का जिले में प्रथम आगमन पर मंगलवार को स्थानीय अभिनंदन रेस्टोरेंट, बारापत्थर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। भोपाल में हाल ही में हुए शपथ ग्रहण समारोह के बाद यह उनका पहला जिला प्रवास रहा।
कार्यक्रम के दौरान जिला रेडक्रास सोसायटी की प्रबंध कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पुष्पगुच्छ, शाल एवं श्रीफल भेंट कर श्याम सिंह कुमरे का स्वागत किया। इस अवसर पर उनकी पत्नी एवं पुत्री भी उपस्थित रहीं।
सम्मान समारोह में कुमरे ने अपने जीवन के प्रेरणादायक अनुभव साझा किए। साथ ही आगामी गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा करते हुए अगले माह सीपीआर प्रशिक्षण, प्राथमिक चिकित्सा, तथा रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने पर सहमति बनी।
कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी
इस आयोजन में जिला रेडक्रास समिति के पदाधिकारी
अरुण राय, संदीप उपाध्याय, नीलेश जैन, सूर्यप्रकाश विश्वकर्मा, अनूप मिश्रा, विक्रांत दुबे, प्रतीक अवस्थी, गजेन्द्र डहरवाल, बसंत राय, पी.एल. वर्मा, अभिषेक शुक्ला, आनंद साहू सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें