Top News

विधायक देवेंद्र पटेल ने गांव-गांव जाकर सुनी जनता की आवाज,विकास कार्यों की घोषणाएं


सिलवानी विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवेंद्र पटेल ने आज क्षेत्र के सियरमऊ, डाबरी, पिपरिया, देवकानी, आमापानी, महका और इमलिया गांवों का व्यापक दौरा किया। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजा नीलमणि शाह भी उनके साथ मौजूद रहे। दौरे की शुरुआत ग्राम इमलिया से हुई, जहां विधायक ने क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और प्रथम पुरस्कार के रूप में प्रतियोगिता समिति को 21 हजार रुपए प्रदान किए। साथ ही ग्राम के मंदिर के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा भी की।

ग्राम देवकानी में विधायक ने मंदिर निर्माण के लिए 1 लाख रुपए तथा एक प्रतीक्षालय निर्माण की घोषणा की। इसके बाद ग्राम आमापानी पहुंचे, जहां राघवेंद्र सिंह राजपूत की माताजी के निधन पर उनके निवास जाकर परिवारजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की और ढांढस बंधाया। इसी दौरान ग्रामवासियों की मांग पर ग्राम पंचायत आमापानी के सिद्ध धाम खेड़ा टोरिया पर ट्यूबवेल निर्माण की घोषणा की गई।

विधायक का काफिला इसके बाद ग्राम महका पहुंचा, जहां ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और ग्राम के लिए ट्यूबवेल एवं टैंकर देने की घोषणा की। ग्राम सियरमऊ में ग्रामवासियों से संवाद करते हुए रविदास मंदिर के लिए 1 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की गई। ग्राम डाबरी में विधायक ने खरे परिवार के निवास पर पहुंचकर सौजन्य भेंट की।

दौरे के अंतिम चरण में ग्राम पिपरिया के हनुमान मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में एकत्रित ग्रामीणों से विधायक ने संवाद किया, उनकी समस्याएं जानी और मंदिर परिसर में भवन निर्माण, ट्यूबवेल तथा गांव के देव स्थल पर चबूतरा निर्माण के लिए राशि देने की घोषणा की।

दौरे के दौरान विधायक देवेंद्र पटेल ने घर-घर जाकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। ग्रामीणों ने सड़क, पानी, बिजली सहित अन्य स्थानीय समस्याएं सामने रखीं। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष अजय पटेल, मंडल अध्यक्ष मनोज शुक्ला, शिवराज सिंह बिछुआ, लाल बाबा बीलखेड़ा, रामकृपाल खरे, अशोक शाह, नीतेश शाह, मोहन सरपंच, राजेश सेन, सुधीर सेन, शिवराज अहिरवार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, ग्रामीण और वरिष्ठजन उपस्थित रहे। पूरे दौरे के दौरान जनसंवाद का माहौल बना रहा और ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं पर जल्द ठोस कार्रवाई होगी।

Post a Comment

और नया पुराने