बालाघाट |
कड़ाके की ठंड, सुनसान वनांचल की रातें और झोपड़ियों में सिमटी ज़िंदगियाँ—इन हालातों में ठंड सिर्फ़ मौसम नहीं, बल्कि इंसानी हौसलों की परीक्षा बन जाती है।
ऐसे कठिन समय में आदर्श दानपात्र सेवा समिति, बालाघाट ने जन सहयोग के साथ वनांचल बैगा बहुल क्षेत्र के ग्राम गोगा टोला, तहसील बैहर, जिला बालाघाट में पहुँचकर ठिठुरते परिवारों को निःशुल्क कंबल वितरित किए।
यह कंबल केवल ठंड से बचाव का साधन नहीं थे, बल्कि उन परिवारों के लिए राहत की साँस, सम्मान की ढाल और यह विश्वास भी थे कि इस सर्द रात में वे अकेले नहीं हैं। जिन घरों में बच्चों की कंपकंपी माता-पिता की बेबसी बन जाती है, वहाँ यह सेवा उम्मीद की लौ बनकर जली।
आदर्श दानपात्र सेवा समिति का उद्देश्य सिर्फ़ सहायता प्रदान करना नहीं, बल्कि पीड़ा में सहभागी बनना है।
समिति निरंतर शहरी, ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्रों में सेवा कार्य करते हुए यह संदेश दे रही है कि इंसानियत आज भी ज़िंदा है—बस उसे जगाने की आवश्यकता है।
इस मानवीय सेवा के लिए समिति ने अपने समस्त सदस्यों एवं दानदाताओं के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया है। विशेष रूप से श्रीमती वंदना वैद्य, धर्ममित्रा चोखान्द्रे, आशालता वैद्य, श्री प्रणीत नागवंशी एवं रिज़वान कुरैशी के सहयोग से यह सेवा कार्य संभव हो सका।
समिति को विश्वास है कि जन सहयोग की यह गर्माहट आगे भी ठंड से जूझती ज़िंदगियों तक पहुँचती रहेगी और सेवा का यह सिलसिला निरंतर जारी रहेगा।
प्रताप गेडाम - जिला क्राइम रिपोर्टर
अभयवाणी न्यूज
बालाघाट
एक टिप्पणी भेजें