बालाघाट / खैरलांजी
संचालन, ड्रग विभाग ने दुकान सील की जिले के खैरलांजी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भौरगढ़ में बिना पंजीकृत फार्मासिस्ट के संचालित किए जा रहे लिल्हारे मेडिकल स्टोर्स पर ड्रग विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है।
निरीक्षण के बाद दुकान को सीलबंद कर दिया गया।
कलेक्टर श्री मृणाल मीना के निर्देश पर जिले में आम नागरिकों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले मेडिकल स्टोर्स के विरुद्ध औषधि प्रशासन एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सघन निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 19 दिसंबर को ड्रग इंस्पेक्टर एवं खैरलांजी तहसीलदार श्री दुलारे लाल परते द्वारा भौरगढ़ स्थित लिल्हारे मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान यह गंभीर अनियमितता सामने आई कि मेडिकल स्टोर का संचालन बिना पंजीकृत फार्मासिस्ट के किया जा रहा था, जो औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन है। नियमों के उल्लंघन को गंभीर मानते हुए प्रशासन द्वारा तत्काल प्रभाव से मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया।
ड्रग इंस्पेक्टर ने स्पष्ट रूप से कहा कि बिना फार्मासिस्ट के दवाओं का विक्रय आमजन के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है और इसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने जिले के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देशित किया कि वे शासन द्वारा निर्धारित नियमों का पूर्ण पालन करें, अन्यथा भविष्य में भी इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई की जाएगी।
प्रताप गेडाम- जिला क्राइम रिपोर्टर
बालाघाट
( अभयवाणी न्यूज )
एक टिप्पणी भेजें