असेंबली ऑफ एमपी जर्नलिस्ट्स की बैठक में नई कार्यकारिणी पर मंथन



रविवार, 21 दिसंबर 2025

प्रदेश अध्यक्ष राधा वल्लभ शारदा के श्रम परिषद सदस्य बनाए जाने पर सरकार के प्रति आभार व्यक्त

मण्डला।
Assembly of MP Journalists की मण्डला इकाई की महत्वपूर्ण बैठक रविवार, 21 दिसंबर को स्थानीय खाना खजाना प्रतिष्ठान, मण्डला में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठनात्मक गतिविधियों, आगामी कार्ययोजना तथा वर्ष 2026 की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।

बैठक के दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राधा वल्लभ शारदा को मध्यप्रदेश श्रम सलाहकार परिषद का सदस्य बनाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मध्यप्रदेश सरकार के प्रति आभार प्रकट किया गया। उपस्थित सदस्यों ने एक-दूसरे को बधाई देते हुए इस निर्णय को पत्रकार हितों के लिए सकारात्मक कदम बताया।

संगठन के पूर्व जिला अध्यक्ष संदीप चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में बताया कि वर्ष 2025 में कार्यकारिणी ने पत्रकारों के हित में उल्लेखनीय कार्य किया है। संगठन की नियमावली के अनुसार वर्ष 2026 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन प्रस्तावित है।

नई कार्यकारिणी के गठन तक दीप्ती कौर को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव संगठन के प्रदेश नेतृत्व द्वारा रखा गया, जिसे सदस्यों की सहमति प्राप्त हुई। कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में दीप्ती कौर द्वारा शीघ्र ही नवीन सदस्यता अभियान प्रारंभ किया जाएगा, ताकि पत्रकारिता से जुड़े अधिक से अधिक पत्रकारों को संगठन से जोड़ा जा सके।

वर्ष 2026 की सदस्यता लेने के इच्छुक पत्रकार मोबाइल नंबर: 9301107501 पर संपर्क कर सकते हैं।

बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित

प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश बैरागी, पूर्व जिला अध्यक्ष संदीप चतुर्वेदी, संतोष पटैल, रामप्रसाद यादव, दीप्ती कौर, अभिलाषा पटैल, बैनी ठाकुर, हरवंश सिंह, सहजान परस्ते, लक्ष्मीनारायण सोनवानी एवं जिला सचिव पी.डी. खैरवार सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
और नया पुराने