दिल्ली के काली घटा पहलवान ने जीता ठरकाखेड़ा दंगल का खिताब

51 हजार का प्रथम इनाम जीतकर बने दंगल सम्राट

सिवनी। ग्रामीण अंचल में पारंपरिक खेल संस्कृति को जीवंत बनाए रखने की दिशा में नवयुवक मंडल समिति ठरकाखेड़ा द्वारा शुक्रवार 19 दिसंबर 2025 को आयोजित विशाल इनामी कुश्ती दंगल पूरे क्षेत्र के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया। सुबह से देर शाम तक चले इस दंगल में अखाड़े के चारों ओर दर्शकों की भारी भीड़ जुटी रही। ढोल-नगाड़ों की थाप, उद्घोषकों की आवाज और पहलवानों की हुंकार ने माहौल को पूरी तरह कुश्तीमय कर दिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक दिनेश राय मुनमुन रहे। विशेष अतिथि के रूप में मोहन पांडे माछीवाड़ा (चौरई), उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल भाटीवाड़ा उपस्थित रहे।आयोजन को सफल बनाने में संतोष बघेल पुसेरा (पूर्व सरपंच) एवं मोंटी पटेल भाटीवाड़ा का विशेष योगदान रहा। दंगल में दादी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति रही, वहीं संपूर्ण आयोजन का कुशल संचालन दंगल संचालक मुन्ना महाराज ने किया। देशभर के नामी पहलवानों की दमदार एंट्री इस विशाल दंगल में दिल्ली, आगरा, छिंदवाड़ा, सिवनी,जबलपुर सहित अन्य राज्यों व जिलों से पहुंचे नामी पहलवानों ने हिस्सा लिया। शुरुआती मुकाबलों से लेकर फाइनल तक हर कुश्ती रोमांच से भरपूर रही। पहलवानों ने पारंपरिक दांव-पेच, ताकत और रणनीति का बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

फाइनल मुकाबले में काली घटा ने मचाया धमाल :

दंगल संचालक मुन्ना महाराज ने बताया कि फाइनल मुकाबला अत्यंत रोमांचक रहा। दिल्ली के काली घटा पहलवान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी को निर्णायक अंदाज में चित कर दिया और 51 हजार रुपये का प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया।द्वितीय पुरस्कार 31 हजार रुपये सौरभ पहलवान (आगरा) को मिला। तृतीय पुरस्कार 21 हजार रुपये रोहित पहलवान (पखड़िया, छिंदवाड़ा) ने जीता। जबकि चतुर्थ पुरस्कार 11 हजार रुपये बंटी पहलवान (ऐरमा, सिवनी) को प्रदान किया गया।

महिला पहलवानों ने भी बढ़ाया दंगल का आकर्षण :
दंगल की एक खास विशेषता महिला पहलवानों की भागीदारी रही। कानपुर, राजस्थान, खंडवा और छिंदवाड़ा से आई महिला पहलवानों ने अखाड़े में उतरकर अपनी ताकत और तकनीक का शानदार प्रदर्शन किया। महिला मुकाबलों के दौरान दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता था और हर दांव पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही।

ग्रामीण खेल संस्कृति को मिला नया उत्साह
आयोजन ने न केवल मनोरंजन किया, बल्कि ग्रामीण अंचल में कुश्ती जैसे पारंपरिक खेलों के प्रति युवाओं में नया उत्साह भी जगाया। नवयुवक मंडल समिति के इस प्रयास की क्षेत्रवासियों ने सराहना की। दंगल के सफल आयोजन के लिए समिति के सदस्यों, कार्यकर्ताओं और सहयोगियों को दर्शकों ने बधाई दी।
और नया पुराने