अतिथि शिक्षकों ने लंबित मानदेय व अनुभव प्रमाण पत्र की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
मोहगांव संकुल के दर्जनों अतिथि शिक्षकों का जुलाई 2024 का मानदेय डेढ़ वर्ष बीतने के बाद भी भुगतान नहीं हो सका है। शासन के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद—जिसमें प्रत्येक माह की 10 तारीख तक मानदेय भुगतान का प्रावधान है—दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक नवंबर माह का भुगतान भी लंबित है। साथ ही, अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर समाप्त होने के बाद भी प्रमाण पत्र तैयार नहीं किए गए हैं।
इन लंबित मामलों को लेकर अतिथि शिक्षकों ने सोमवार, 29 दिसंबर को में विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) एवं संकुल प्राचार्य से भेंट कर औपचारिक रूप से ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में तीन प्रमुख मांगें—(1) जुलाई 2024 सहित लंबित मानदेय का तत्काल भुगतान, (2) प्रत्येक माह नियत तिथि तक नियमित भुगतान सुनिश्चित करना, और (3) अनुभव प्रमाण पत्र शीघ्र जारी करना—रखी गईं।
अतिथि शिक्षक परिवार, मंडला के जिला अध्यक्ष पी.डी. खैरवार ने बताया कि बीते चार महीनों में संकुल प्राचार्य, विकासखंड शिक्षा अधिकारी तथा सहायक आयुक्त को कई बार पत्राचार किया जा चुका है, इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। भुगतान में हो रही देरी के कारण मोहगांव विकासखंड के अतिथि शिक्षकों पर आर्थिक दबाव लगातार बढ़ रहा है।
ज्ञापन में प्रशासन से मांगों के शीघ्र निराकरण का आग्रह करते हुए यह भी स्पष्ट किया गया कि यदि समाधान नहीं हुआ, तो संगठन को संवैधानिक तरीके से आंदोलन का मार्ग अपनाना पड़ सकता है।
इस अवसर पर संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र झरिया, सचिव हेमंत साहू, सफल बघेल, प्यारे पालेश्वर, सुम्मत कुमरे, इंद्रमेन कुड़ापे, महेश बैरागी, राजेश गोल्हानी, ललित नारायण नंदा, रामकुमार साहू, रोहित धुर्वे, सविता भांडे, आनंद, रिहान राज, भारत मरावी, विंध्यवासिनी साहू सहित अन्य अतिथि शिक्षक उपस्थित रहे।
— पी.डी. खैरवार, मंडला
हर बड़ी खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फॉलो करें
FOLLOW
0 टिप्पणियाँ