बालाघाट / किरनापुर
जिले के किरनापुर विकासखंड में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क अवसंरचना योजना के अंतर्गत विकास की नई इबारत लिखी गई है। कटोरी से भुतहा टोला तक 1 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से 3 किलोमीटर 200 मीटर लंबी बीटी सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जिससे वर्षों से चली आ रही आवागमन की समस्या का समाधान हो गया है।पूर्व में कच्चे और दुर्गम मार्ग के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। विशेषकर बरसात के मौसम में रास्ता अवरुद्ध हो जाता था, जिससे स्कूली बच्चों, मरीजों और किसानों को काफी दिक्कतें होती थीं। अब पक्की सड़क बनने से दोनों गांवों की तस्वीर पूरी तरह बदल गई है।
यह सड़क केवल दो गांवों को जोड़ने का साधन नहीं, बल्कि विकास और खुशहाली का सेतु बन गई है। किसानों को अपनी उपज मंडियों तक आसानी से पहुंचाने में सुविधा मिल रही है, जिससे उन्हें बेहतर मूल्य प्राप्त हो रहा है। बच्चों की स्कूल तक पहुंच आसान हुई है और व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिला है। साथ ही, जननी एक्सप्रेस जैसी आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं अब बिना बाधा गांवों तक पहुंच पा रही हैं।
ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग क्रमांक-02 के कार्यपालन यंत्री श्री मनोज कुमार धुर्वे ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हुए, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली। निर्माण कार्य में स्थानीय श्रमिकों की सहभागिता से योजना को जनसहभागिता का स्वरूप मिला।
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क अवसंरचना योजना के तहत हुए इस विकास कार्य के लिए शासन-प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। उनका कहना है कि यह सड़क उनके जीवन में स्थायी बदलाव लेकर आई है और अब कटोरी व भुतहा टोला के बीच की दूरी विकास और प्रगति की राह बन गई है।
0 टिप्पणियाँ