बालाघाट
जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के अंतर्गत अनाज परिवहन में गंभीर अनियमितता सामने आने पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। विकासखंड बैहर अंतर्गत मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना के तहत कार्यरत परिवहनकर्ता ग्राम लपटी-गढ़ी निवासी दीपक कुशरे के खिलाफ बैहर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।जानकारी के अनुसार, परिवहनकर्ता द्वारा निर्धारित बिठली सेक्टर के ग्रामों में समय पर खाद्यान्न का परिवहन नहीं किया गया। साथ ही, वितरण व्यवस्था सुचारू होने का झूठा शपथ-पत्र प्रस्तुत कर शासन के कार्य में बाधा उत्पन्न की गई। इस लापरवाही के कारण संबंधित ग्रामों के उपभोक्ताओं को समय पर राशन उपलब्ध नहीं हो सका।
बिठली सेक्टर के ग्रामों में खाद्यान्न नहीं मिलने की शिकायत प्राप्त होने पर एसडीएम बैहर श्री अर्पित गुप्ता ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आकाश श्रीवास्तव को जांच के निर्देश दिए थे। जांच में परिवहनकर्ता द्वारा निर्धारित दायित्वों के पालन में गंभीर लापरवाही की पुष्टि हुई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम बैहर के निर्देश पर बैहर थाने में परिवहनकर्ता के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(2) एवं 316(3) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली या अन्य शासकीय योजनाओं में किसी भी प्रकार की अनियमितता की सूचना तत्काल संबंधित विभाग या प्रशासन को दें।
हर बड़ी खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फॉलो करें
FOLLOW
0 टिप्पणियाँ